Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने किया उद्घाटन


Hazaribagh : सोमवार को खोड़ाहर पंचायत के कुंडवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊर्फ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने फीता काटकर किया। विधायक का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि स्वास्थ केंद्र में प्रतिदिन स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहेंगे। जहां ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधित मूलभूत सुविधाएं और दवाइयां उपलब्ध रहेंगे। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री अकेला ने कहा कि अब ग्रामीणों को उनके ही पंचायत में ही स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगे। महिला, बुजुर्ग या अन्य को मूलभूत जांच व ईलाज के लिए बाहर नही जाना होगा। विशेष परिस्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल जाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। 


उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहा है कि प्रत्येक पंचायत में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और सड़क आदि जैसे बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था हो। अनुमंडलीय अस्पताल को भी सुविधायुक्त बनाने का प्रयास किया गया है। पोस्टमार्टम हाउस, अल्ट्रा साउंड, एक्स रे आदि जैसे आवश्यक सुविधाएं प्रारंभ किए जा चुके है, उन्होंने सभी से इसका लाभ लेने का अपील किया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, बरही विधायक स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि रिज़वान अली, अंचल विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल यादव, प्रखण्ड विकास विधायक प्रतिनिधि मो. वारिस, बीपीएम नारायण राम, एसएचओ पुर्णिमा गुरूंग, एनएएम निर्मला सिन्हा, सहिया साथी मानती पोडो, राजेश उराव, गाजो यादव, उमेश यादव, बैजनाथ यादव, आनंद कुमार सिंह, जानकी यादव, शमशेर आलम, अब्दुल्लाह अंसारी, शांति देवी, मुन्नी देवी सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्वास्थ्यकर्मी व कई ग्रामीण मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments