दौड़ते कोल यमदूत रूपी हाइवे से बना रहता है भय,उड़ते धूलकणों से आमराहगीर रहतें है परेशान!
टंडवा(चतरा): चट्टीबरियातू कोल माइंस से प्रगति कंपनी का कार्य खत्म होते हीं ऋतिक कंपनी टंडवा,सिमरिया,चतरा,गिद्धौर होते हुवे कटकमसांडी साइडिंग तक कोल ढुलाई किया जा रहा है,इन सड़कों पर ऋतिक कंपनी के यमराज रूपी हाइवे का तांडव शुरू हो गया। गिद्धौर के गांगपुर सड़क में ऋतिक कंपनी के रफ्तार हाइवा अनियंत्रित हो कर पुल के नीचे पलटा।
जिसमें कई लोगों को जान बच गया और चालक फरार होने की ख़बर। ऋतिक कंपनी के कोल हाईवा से तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण कई दुर्घटना हुई है।जिसमें लोगों की जान चली गयी है। सड़क किनारे बसे ग्रमीणों में पनप रहा है आक्रोश, हाईवा वाहन के परिचालन से भयभीत हैं जनमानस।
इस मार्गों से स्कूली बच्चों की रोजना आवगमन होता है विद्यालय,कब क्या होगा किसी को कोई पता नहीं।
घर से निकला किसी के घर परिवार,परिजन दुबारा लौट आने की बना रहता है शंसाय!
0 Comments