• बच्चों के बेहतरीन कैरियर एवं भविष्य निर्माण के लिए उनके अभिभावकों का भी परामर्श सत्र का आयोजन जरूरी : उपायुक्त
हजारिबाग : 8वीं से 12वीं के विधार्थियों के लिए जिला स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार एवं समरिटन वेलफेयर फाउन्डेशन,हजारीबाग के संयुक्त तत्वाधान में आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय,हजारीबाग में प्रश्नोत्तरी सह कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व काउंसलर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ,विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे,जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण रंजन एवं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षाविद् अशोक कुमार थे।
सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या सुजाता केरकेटा के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। उपायुक्त ने अपने कैरियर काउंसलिंग के लिए सेवा के विभिन्न आयामों को छात्रों के सामने रख उनके भविष्य निर्माण के रास्ते बताए। उन्होंने बताया की कैरियर के चुनाव को लेकर जीवन में बहुत सी चुनौतियां होती है,इससे हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम खुशकिस्मत है की हमे अपने परिवार,शिक्षक का साथ एवं सहयोग मिला जिससे आज हम और आप यहां मौजूद है।
उपायुक्त ने आगे कहा अलग अलग क्षेत्रों में ध्यान ने देते हुए अपनी काबिलियत एवं रुचि को पहचान कर अर्जुन की तरह ध्यान केवल मछली की आंख यानी अपने लक्ष्य पे रख बेहतरीन तरीके से तैयारी करना चाहिए एवं स्वयं को शांत रख कर अपने विषय के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर आगे बढ़ना चाहिए। बच्चों के बेहतरीन कैरियर निर्माण के लिए उनके अभिभावकों के लिए भी परामर्श सत्र के आयोजन पर जोर देना चाहिए।प्रशिक्षु आईएएस लोकेश सोलंकी ने बताया की बेहतर माहौल ही बेहतर करियर के निर्माण में ज्यादा सहायक होता है। इसलिए कहीं भी जाए अच्छे दोस्तो के साथ रहे अच्छे संस्थानों में प्रवेश ले।
जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने बताया की अपने कमजोरी को पहचानते हुए हम स्वयं अपने जीवन व भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं वीवीएम के राज्य समन्वयक अशोक कुमार ने कहा कि वर्तमान समय वैश्वीकरण का हैं। कोई भी क्षेत्र में अगर बेहतर करना है तो शिक्षा ही एक मात्र मार्ग है। यह संस्था निर्धन विद्यार्थीयों के साथ है जो सच में पढ़ कर जीवन में अपने साथ साथ समाज के लिए कुछ बेहतर करना चाहते है। कार्यक्रम में सभी चार उत्कृष्ट विद्यालयों के 100 से अधिक छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं प्राचार्या ने एक साथ भाग लिया।
इस विशेष परामर्श सत्र में सवाल करने वाले बहुत से छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वीवीएम के विशेष बुकलेट का भी विमोचन उपायुक्त के द्वारा किया। कार्यक्रम का संयोजन समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य सुजाता केरकेटा के द्वारा किया गया।
0 Comments