• जिस पंचायत के लाभुक नहीं पहुंचे उसे पंचायत के पंचायत सेवक पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा : अकेला यादव
Hazaribagh : चौपारण प्रखंड से अंचल कार्यालय सभागार में BDO सीमा कुमारी के नेतृत्व में 10 पंचायत के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण शिविर का आयोजन किया गया संचालन ब्लॉक स्टाफ अभिषेक कुमार ओझा ने किया. मुख्य अतिथि विधायक सा निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला वशिष्ठ अतिथि चौपारण भाग 2 जीप सदस्य रवि शंकर अकेला, प्रमुख प्रीति कुमारी BDO सीमा कुमारी सहित कई अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. BDO ने पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें :हंटरगंज में साईकिल, बीज और अनाज वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुएं मंत्री सत्यानंद भोक्ता
अपने संबोधन में विधायक ने झारखंड सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अभ्यास सर्वजन पेंशन योजना बिजली बिल माफी 20 मिनट बिजली फ्री धोती साड़ी वितरण योजना सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना मुख्यमंत्री बहन बेटी में कोई सावलंबन प्रोत्साहन योजना गुरुजी क्रेडिट कार्ड छात्राओं के साइकिल, विकलांग भाई बहनो के लिए साइकिल सहित कई योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है इस पर हम काम करते हैं वहीं चौपारण भाग 2 जीप सदस्य रविशंकर अकेला ने BDO से कहा कि आम जनता का काम सरल तरीके से करें बिचौलियों के चक्कर में ना रहे.
इसे भी पढ़ें :सहायक पुलिस कर्मियों के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे संजय मेहता
इसके साथ ही कहा कि जो पंचायत सेवक कार्यक्रम को अनदेखी किया है उसे पर कार्रवाई हो मौके पर BEEO राकेश कुमार, MO भूतनाथ महतो मौके पर उप प्रमुख प्रति कुमारी, मुखिया अन्नपूर्णा देवी, मुकेश नायक विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, कल्याण विभाग विधायक प्रतिनिधि बैजू गहलोत, मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत, स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान, मंटू यादव विकास गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह और हिलाख अख्तर, अध्यक्ष मंटू मीडिया प्रभारी मनोज यादव उपस्थित थे. अंत में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
0 Comments