Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सहायक पुलिस कर्मियों के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे संजय मेहता


• सहायक पुलिस कर्मियों के आंदोलन को मिला संजय मेहता का समर्थन

• सहायक पुलिसकर्मियों के मांगों को स्वीकारे झारखण्ड सरकार : संजय मेहता

Hazaribagh : हज़ारीबाग़ लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे संजय मेहता ने रविवार को रांची पहुंच आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की। उन्होंने धरना स्थल पर जमे प्रदर्शन कारियों से कुशलक्षेम जाना एवं उनके मुद्दों पर गहराई से चर्चा की।

जेबीकेएसएस की ओर से उन्होंने सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए आखिरी वक्त तक उनके साथ खड़े होने का वादा किया।

उन्होंने झरखण्ड सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए कहा कि यह एक गंभीर विषय है, जहां आप या आपके अधिकारी नहीं पहुंच पा रहे वहां इन बहादुर जवानों ने अपनी सेवा दी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इनका योगदान अहम है। ऐसे में इनका मानदेय मात्र दस हज़ार रुपये होना आश्चर्य की बात है। 

उन्होंने आंदोलनरत पुलिसकर्मियों की मुख्य मांग आरक्षी संवर्ग में समायोजन का समर्थन करते हुए कहा कि यदि सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों को नहीं माना जाता है तो पूरे झारखण्ड से सैकड़ो युवा इस आंदोलन में भाग लेंगे। इसके जरिये सरकार पर दबाव बनाएंगे एवं हक अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे जब तक सरकार इस पर आवश्यक कदम नही उठाते।

संजय मेहता ने झारखंड पुलिस के डीजीपी एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी धरना स्थल पहुंच पुलिस कर्मियों से संवाद स्थापित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मोरहाबादी में लगी बापू की प्रतिमा आपके कार्यालय से ज़्यादा दूर नहीं है। संवाद स्थापित नहीं होने से झारखण्ड के युवाओं में आक्रोश पनप रहा है जो गलत धारणाओं को जन्म दे रहा है। इसलिए आकर बात-चीत करें।

Post a Comment

0 Comments