विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौथा में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में कक्षा एक से दस तक के 459 बच्चों के बीच पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी जी के प्रतिनिधि श्री भुवनेश्वर पटेल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. इस मौके पर अपने संबोधन में श्री पटेल ने कहा कि मंत्री महोदया के अनुशंसा पर विद्यालय में चार दिवारी निर्माण की स्वीकृति मिल गई है.
शीघ्र ही मंत्री चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास करेंगी. उन्होंने बच्चों से कहा की मन लगाकर पढ़े, क्योंकि पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है. शिक्षा ही वह कुंजी है जो विकास का द्वार खोलती है. इसलिए सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आए और तन्मयता पूर्वक पढ़ाई करें. अलपिटो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री धनेश्वर यादव ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण के विकास में हम सभी साथ हैं. विद्यालय को जिस चीज़ की जरूरत है, वह हमारे समक्ष रखें. हम सभी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे. पंचायत समिति प्रतिनिधि श्री भीखन रविदास ने कहा कि शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।।
0 Comments