Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Big Breaking : हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 100 से ज्यादा की मौत, अस्पताल के बाहर बिखरी पड़ी लाशें


UP: उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित फुलरई गांव में सत्संग के दौरान मची भगदड़ की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 200 से अधिक घायल हो गए हैं।


हाथरस हादसे में अभी तक 60 से अधिक लोगों की मौत की सूचना आ रही है,कहा जा रहा है सत्संग खत्म होते ही मच गई भगदड़.बता दें मृतकों की संख्या बढ़ सकती है कई बुरी तरह घायल हैं.


हाथरस हादसे से देश में कोहराम मच गया है राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योगी,राहुल गांधी सहित कई राजनीतिक दलों के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. हाथरस हादसे की अन्य तस्वीर काफी भयावह एवं विचलित करने वाली है.


अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, सत्संग में मची भगदड़ में लोगों की मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की है। घटना के बाद से चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है।


बताया जा रहा है कि फुलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था, सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई महिलाएं, बच्चे और पुरुष दब गये। अचानक मची इस भगदड़ में कई लोग घायल हैं और सैकड़ों लोग भीषण गर्मी से बेहोश हो गए हैं। पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। कुछ घायलों को एटा जिले के अस्पताल में ले जाया गया है।



Post a Comment

0 Comments