Chouparan : चौपारण प्रखंड सभागार में झारखंड मईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चौपारण ब्लॉक की BDO, CO, और आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित हुए. मौके पर BDO सीमा कुमारी ने कहा की झारखण्ड सरकार के द्वारा मईयां सम्मान योजना के अंतर्गत हर महीने ₹1000 रुपए का सहायता राशि महिलाओं के बैंक खाते से प्राप्त होंगी. जिनकी उम्र 21 वर्ष से 49 वर्ष की होंगी. खाता रखने वाली लाभुक महिलाएं को आवेदन करने की स्तिथि को बतलाया गया.
आवेदिका के डॉक्यूमेंट में घोषणा पत्र के साथ आवेदन पत्र की मूल प्रति, आधार लिंक, सिंगल बैंक की छाया प्रति, मतदान पत्र की छाया प्रति, अंत्योदय अन्न योजना, केरोसिन तेल, सफ़ेद राशन कार्ड, हरा राशन कार्ड की छाया प्रति, आवेदिका का मोबाइल नंबर एवं निबंध करते वक्त भी लागू महिला का मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है. ताकि उनका आवेदन भरने वक्त उनका ओटीपी मालूम हो सके. साथ बताया कि इस योजना का शिविर 3 से 10 अगस्त तक पंचायत लगाया जाना है.
कारिक्रम में BDO, CO, आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थे.
0 Comments