Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वन विभाग ने 62 टन अवैध कोयला लदा दो ट्रक किया जब्त, प्राथमिकी दर्ज

बरही : बीते रात्रि एसीएफ ए. के. परमार के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी करते हुए 62 टन अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त किया है। उक्त जानकारी रेंजर कमलेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विभाग को जानकारी मिली थी कि कोयला तस्कर हजारीबाग से डेहरी ऑन सोन की ओर कोयला ले जा रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी प्रारंभ की गई। इसी क्रम में एनएच 33 इटखोरी मोड़ के पास कोयला लदा दो ट्रक संख्या जेएच 2 एएफ 0249 और जेएच 02 एपी 0369 जब्त किया गया, परंतु चालक फरार हो गया। दोनो ट्रकों पर 31-31 टन कोयला लदा था, जिसका कोई भी कागजात नही था। जब्त किए गए ट्रक को वन विभाग परिसर बरही लाया गया और वाहन मालिक और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। छापेमारी दल में एसीएफ, रेकमलेश सिंह, बरही, पदमा, बरकट्ठा के फॉरेस्टर और सिपाही मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments