चतरा: मंगलवार को चतरा महाविद्यालय चतरा के स्नातकोतर राजनीतिक विज्ञान विभाग में पी जी सेम 4 के विद्यार्थियों को पी जी सेम 2 के विद्यार्थियों द्वारा विदाई दी गई । विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा उपस्थिति रहें । साथ ही अंग्रेज़ी के विभागाधक्ष डॉ. मनीष दयाल , गणित विभागाध्यक्ष डॉ. हेमंत कुमार मिश्रा , इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. विवेक आशीष बाख़ला , अंग्रेज़ी के प्रो. अतुल अनुराग, प्रो. अमित टिग्गा, प्रो. चद्रकांत कमल, की गरिमायी उपस्थिति रही । विशेष अतिथि के तौर पर शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. नंद किशोर सिंह सुलभ एवं प्रो. प्रेम बसंत बाख़ला उपस्थित रहें । राजनीतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एल्विन बाख़ला ने सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का स्वागत की ।
प्राचार्य डॉ मुकेश झा ने विद्यार्थियों को सदा नये चीजों को सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मनीष दयाल के द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविस्य की एवं हमेशा सकारात्मक बने रहने की सुभकामनाएँ दी गई। डॉ. नंद किशोर सिंह द्वारा जीवन के हर मुश्किलों को चुनौती एवं अवसर के रूप में लेने की सीख दी गई । समारोह में निर्मला एवं ग्रुप द्वारा स्वागत गीत गाया गया । कुमारी मौसम द्वारा स्वागत नृत्य किया गया । स्वाति एवं शशिकांत द्वारा पी जी के अध्यन का अनुभव साझा किया गया । मंच का संचालन अभय कुमार और शिल्पी द्वारा किया गया । अंत में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण की रक्षा हेतु पौधा प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. विवेक आशीष बाख़ला द्वारा किया गया।
0 Comments