• बरही में पहली पर एक साथ 25 जोड़ी का हुआ सामूहिक विवाह
• महालखी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अविनाश आर्या ने करवाया विवाह, सभी ने की सराहना
डेलीखबर 99 न्यूज
बरही : बरही अनुमंडल स्तर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 जुलाई को बरही प्लस टू हाई स्कूल के प्रगाण में समारोह आयोजित कर 25 जोड़ों का सामुहिक विवाह कराया गया। ओर सामुहिक विवाह के मुख्य आयोजक कर्ता अविनाश आर्या है, जो महालखी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक है। वहीं मौके पर ट्रस्ट के ट्रस्टी उनके पिता महावीर प्रसाद चंद्रवंशी भी मौजूद थे। आदर्श सामूहिक विवाह के दौरान कई अतिथि शामिल होकर इस विवाह के साक्षी बने। वहीं वर वधु को लहंगा और शादी का जोड़ा समेत कई सामान दी गई। बनारस से आए ब्राह्मणों ने पूरे विधि विधान से शादी संपन्न करवाया। मौके पर अविनाश आर्या ने बताया कि आज हमारे लिए बहुत ही गौरव का पल है।
इसे भी पढ़ें :10वीं मुहर्रम यौमे आशूरा के दिन चयकला मजार शरीफ एवं कमलवार , सिंगरावा के पास महफिल का हुआ आयोजन
वहीं उन्होंने कहा कि मैं समाज में फैली दहेज जैसे कुप्रथा को जड़ से समाप्त करना चाहता हूं, इसके लिए युवाओं से आगे आने की अपील युवाओं से की है । आदर्श सामूहिक विवाह में विधायक उमाशंकर अकेला मुख्यरूप से उपस्थित होकर वर वधुओं को आशीर्वाद दिया। वहीं सामुहिक विवाह समारोह में शामिल होकर पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार देकर सुखद भविष्य का कामना कर बरबधु को आर्शीवाद दिया। पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने सामुहिक विवाह के आयोजक अविनाश आर्या की प्रशंसा की और उन्हें समाज का प्रेरणादायक बताया। ओर कहा कि अविनाश आर्या ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिलाने का पुनीत कार्य किया है। इधर प्लस टू उच्च विद्यालय परिवार की ओर से भी नव दंपतियों को उपहार भेंट किया गया।
ये हुए शामिल
सामुहिक विवाह समारोह में एसडीपीओ सुरजीत कुमार, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, भाजपा नेता अर्जुन साहू,जिप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ. अनिल कुमार, कार्यक्रम के संयोजक कृष्णा प्रजापति, सहसंयोजक पप्पू चंद्रवंशी, प्रमोद विश्वकर्मा, शिक्षक संजय दुबे,बैजू गहलौत, अभिमन्यु प्रसाद भगत,रेवाली पासवान,विराज रविदास, सुरेन्द्र दास कार्तिक पासवान,पंकज पासवान,जितेंद्र चंद्रवंशी,चंदन ठठेरा, नरेश सिंह, राजकुमार दास, मनोज सिंह,भाजपा नेता भगवान केशरी, मुखिया शमशेर आलम, अशोक यादव, युगल यादव, संदीप चंद्रवंशी, सुनील शेखर, राजकुमार केशरी, आकाश जायसवाल समेत अनेक लोग शामिल थे।
0 Comments