Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण चतरा मोड़ से विधायक आवास तक 144 धारा लागू के बाद तीसरे दिन रहा महौल शांत,पुलिस गश्ती तेज


पुलिस जवानों के साथ गश्ती लगाते थाना प्रभारी दीपक सिंह

चौपारण.विधायक पुत्र जीप सदस्य रवि शंकर अकेला एवं पूर्व विधायक मनोज यादव के बीच 9 जुलाई को हुआ विवाद के बाद चौपारण में 144 धारा लागू कर दिया गया है. घटना के तीन दिन गुरुवार को चौपारण चट्टी सहित क्षेत्र में शांति का माहौल रहा है.हलाकी घटना के बाद चर्चा का बाजार गर्म है.पूरे घटना क्रम पर पुलिस प्रशासन की पैन नजर है.पुलिस किसी तरह की अप्रिये घटना से निबटने के लिए क्षेत्र में लगातार गश्ती लगा रही है.डीएसपी सुरजीत कुमार एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह क्षेत्र वासियों से शांति ब्यवस्था बनायें रखने की अपील किया है.चौक चौराहों पर पुलिस को तैनात किया गया है.महराजगंज चौक से चतरा मोड़ तक पुलिस लगातार गश्ती लगा रही है.घटना को लेकर जहां दोनों दलों के समर्थकों के बीच अंदर अंदर तनाव है.एक दूसरे के बीच आरोप प्रतिरोप का शील शिला जारी है.

ज्ञात हो की पुतला दहन को लेकर भाजपा एवं कॉंग्रेस समर्थकों सहित पूर्व विधायक मनोज यादव एवं विधायक पुत्र रवि शंकर अकेला के बीच झड़प हो गया था.घटना के बाद दोनों दल के समर्थक बड़ी संख्या में जुटकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे.पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से बड़ी घटना होते होते टल गई थी.

थाना में पड़ा आवेदन - घटना के बाद दोनों तरफ से थाना में अलग अलग सात आवेदन दिया गया है.पुलिस घटना से जुड़ा सभी आवेदनों की जांच कर रही है.

Post a Comment

0 Comments