Hot Posts

6/recent/ticker-posts

13 जुलाई तक सभी घटनाओं में अपराधी पकड़े जाते हैं या चोरी लुटे गए समान की बरामदगी नहीं होती है तो 14 जुलाई को प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा : धनंजय सोनी

बरवाडीह (लातेहार): रिलैक्स इन होटल में पलामू जिला स्वर्णकार संघ द्वारा  प्रेस  कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला प्रशासन को कहां कि पलामू जिला के विभिन्न प्रखंडों में यथा सतबरवा, पांकी, मनातू, पड़वा मोड़, नावा बाजार एवं 30/06/2024 को छतरपुर में श्री वृजबिहारी सोनी जी के यहां चोरी हुई है। इन सभी घटनाओं में अभी तक न तो अपराधी पकड़े गए है और न ही चोरी / लुटे गए समान की बरामदगी हुई है। इन सभी घटनाओं के विरोध में दिनांक 14/07/2024 दिन रविवार को पलामू जिला स्वर्णकार संघ के सभी 21 प्रखंड की दुकान को बंद कर शांतिपूर्वक आन्दोलन करेगी। प्रेस  कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी, पलामू जिला अध्यक्ष धनंजय सोनी, अमित वर्मा, विपिन वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, रंजीत सोनी, संजय बर्मन, हिमांशु कौशल सोनी, गुड्डू बर्मन आनंद सोनी समेत अन्य स्वर्णकार बंधु उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments