Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के सौजन्य से 04 अगस्त से खेलो विधानसभा, हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट का होगा आयोजन

टूर्नामेंट की अंतिम तैयारी को लेकर सभी टीम के कप्तान तथा उप कप्तान के साथ हुआ समीक्षात्मक बैठक

संवाददाता, कटकमसांडी

कटकमसांडी। भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के सौजन्य से आगामी 04 अगस्त से खेलो विधानसभा, हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट - 2024 का आयोजन की अंतिम तैयारी को लेकर काॅलेज मोड स्थित न्यू स्टेडियम में टूर्नामेंट में शामिल सभी पंचायत की फुटबॉल टीम के कप्तान तथा उपकप्तान के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता की उपस्थिति में समीक्षात्मक बैठक का संचालन हुआ। बैठक में सभी टीमों का सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान टुर्नामेंट की नियम व शर्तें रखा गया।
मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि युवाओं की मांग खेलो विधानसभा, हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह सदर विधानसभा के सदर, कटकमसांडी, कटकमदाग एवं दारू प्रखण्ड में आयोजित होगा। जिसकी शुरुआत 04 अगस्त से कर्जन ग्राउंड से प्रारंभ होगा।मौके पर विशेष रूप से आलोक कुमार, कोलेश्वर गोप, मुकेश गुप्ता, राजू कुमार, दिलीप यादव, मनीष कुमार, मंसूर आलम, शशि कुमार एवं अशोक कुमार सहित कई लोग शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments