नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। वे आठ जून को शपथ ले सकते हैं। यह सूचना सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है।पीएम मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे। कैबिनेट ने बैठक में 17वीं लोकसभा को भंग करने की अनुशंसा की है।ज्ञात हो कि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है और आज शाम उनकी बड़ी बैठक है, जिसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। जानकारी के अनुसार सात जून को एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।
0 Comments