दिल्ली : नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि नीट-स्नातक परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने का कोई प्रमाण नहीं है।
धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात से भी इनकार किया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने यह कहा कि भ्रष्टाचार के सारे आरोप निराधार है। एनटीए एक प्रामाणिक संस्था है। नीट परीक्षा को लेकर कोर्ट में जारी सुनवाई पर उन्होंने कहा कि किसी छात्र को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।
0 Comments