21 जून 2024: कल रांची में शहीद चौक से राजभवन तक NEET UG 2024 परीक्षा में हुई धांधली एवं NDA सरकार की चुप्पी के खिलाफ एक विशाल विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने सैकड़ों समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ इस विरोध-प्रदर्शन में भाग लिया। मुन्ना सिंह, तथा सभी प्रदर्शनकारियों ने NEET UG 2024 परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच कराने और NDA सरकार की इस मुद्दे पर चुप्पी को तोड़ने की मांग की।
इसे भी पढ़ें :Big Breaking : इंदौर के खंडवा में लगा भूकंप का झटका
विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने राजभवन के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
यह विरोध-प्रदर्शन NDA सरकार को जगाने और छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए किया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 Comments