राज किशोर कुमार की रिपोर्ट
बड़कागांव-: प्रखंड अंतर्गत महुदी गांव में रामनवमी त्योहार के समय महुदी रामनवमी जुलूस मार्ग को लेकर हुई आगजनी सरकारी वाहनों की तोड़फोड़ घटना हुई थी। जिसे लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बड़कागांव थाना कांड संख्या 106/24 ,116/24 के प्राथमिकी अभियुक्त अमन कुमार उम्र 30 वर्ष पिता सुबोध कुमार ग्राम यशवंत नगर, थाना बड़ा बाजार, जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया । थाना प्रभारी ने बताया कि अमन कुमार को 12 जून को पटना स्थित श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर 13 जून को जेल भेजा गया है। इसी कांड में दो दिन पूर्व ग्राम गरीखुर्द ,थाना केरेडारी निवासी अजय कुमार सिंह पिता जनार्दन सिंह को हजारीबाग से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुकी है। अब तक इस कांड में दो लोग जेल भेजे जा चुके हैं।
0 Comments