Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Congress : कांग्रेस का जनादेश बढ़ने पर विधायक अकेला ने दी बधाई

चौपारण : देशभर में कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रति जनादेश बढ़ने पर विधायक अकेला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड समेत देशभर के नागरिकों का आभार ब्यक्त किया। उन्होंने  दुःखी मन से बधाई देते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में दुनिया का सबसे बड़ा पार्टी भाजपा का जनादेश घटा है और इंडिया गठबन्धन का जनाधार बढ़ा है। और इससे यह पता चलता है कि भाजपा और मोदी के मायाजाल से लोगों का भ्रम अब टूटने लगा है। 

झारखंड में भी भाजपा को 3 सीटों का नुकसान हुआ जबकि महागठबंधन को पिछले चुनाव के अपेक्षा तीन सीटों का फायदा हुआ। इंडिया गठबन्धन का जो मत मिला है वो अप्रत्याशित है। साथ ही कहा कि बरही विधानसभा के जनता ने जो जनादेश दिया है उसके लिए तमाम जनता को बधाई देता हूँ। साथ ही उन्होंने कहा भाजपा 2014 से लगातार लोकसभा का चुनाव  यहां से जीतते आ रही है लेकिन इन्हें इनके कार्यो से नहीं बल्कि जनता के भावना को भड़काने के बाद यह जनादेश मिला है। मैंने बरही की जनता को 45 सालों से सेवा करता आ रहूं हूँ। 

हमारी सरकार जब बनी तो मैंने जो विकास की लंबी लकीर खींची है शायद ही पहले दूसरे विधायक ने किया हो। सड़को को जाल बिछा दिया,पुल और पुलिया का निर्माण करवाया। ट्रांसफरमर लगवाया,हमलोगों ने वृद्धा पेंशन दिया, विधवा पेंशन दिया,छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि की, हमारी सरकार ने अबुआ आवास दिया, 125 यूनीट तक बिजली माफ किया,किसानों के ऋण को माफ किया। उसके बाद भी हमारी जनता ने हमारी कामो को नजर अंदाज करके यानि कि भूल भुलैया में 5 किलो अनाज पर जबकि 2014 के पहले के एक आदमी को 35 किलो अनाज मिलता था, लेकिन फिर भी जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए। 

लेकिन फिर भी मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाला जो विधान सभा होगा इसका ठीक उल्टा होगा। वर्तमान में एक आदमी के नाम पर वोट मांगा है वो है मोदी। साथ ही वाराणसी से मोदी जी का भी जनाधार घटा है औऱ अयोध्या की जनता ने भी नकारा है।उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने मुझे भले ही इस चुनाव में जो काम किए हैं उसका मजदूरी नहीं दिया हो लेकिन आने वाला 2024 के विधान सभा चुनाव के पहले जहां भी सड़के नहीं बन पाई है वो बनेगा साथ ही जो भी काम नहीं हो पाया है उसे भी पूरा करने का पूरा प्रयास रहेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर मुखिया हेलाल अख्तर, मनोज सिंह,बालकिसुन यादव,इंद्रदेव यादव,खिरोधर यादव इत्यादि अन्य।

Post a Comment

0 Comments