Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chauparan: थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाई... भारी मात्रा में खड़ा डोडा सहित डोडा पिसाई मशीन किया गया जब्त



  • थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में चौपारण पुलिस की नशे के कारोबार पर फिर बड़ी कार्रवाई
  • चौपारण थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में खड़ा डोडा सहित डोडा पिसाई मशीन भी बरामद


चाैपारण (हजारीबाग):शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के गुप्त सूचना आधार पर चौपारण प्रखण्ड के चौरदाहा पंचायत के बनिवाटांड़ गांव के संतोष कुमार एवं कबिलाश गांव के पवन दुट्टी के अपने-अपने घर में तस्करी करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में डोडा एवं डोडा चूर्ण तथा गांजा एकत्रित करके रखे  हुवे है इस सूचना का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बरही सुरजीत कुमार एवं थाना प्रभारी,चौपारण दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया,छापामारी दल के द्वारा  बनिवाटांड़ स्थित संतोष कुमार पिता स्व० प्रयाग यादव ग्राग-वनिवाटांड़ थाना-चौपारण जिला- हजारीबाग के घर पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में संतोष कुमार अपने घर से फरार हो गया। घर के तलाशी लेने पर संतोष कुमार के घर से प्लास्टिक के 10 बोरियों में भरकर रखा 175.9 किलो ग्राम खड़ा डोडा,प्लास्टिक के 02 बोरियों में भरकर रखा 66.9 किलो ग्राम डोडा चूर्ण एवं 1 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। तलाशी के क्रम में घर के दूसरे कमरा से डोडा पिसने हेतु उपयोग में लाया जाने वाला 02 मशीन तथा वजन करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद हुआ,इसके बाद सूचनानुसार कबिलाश गांव पहुंचकर पवन टुटी पिता-जुनेश टुटी ग्राम-कबिलाश थाना-चौपारण जिला-हजारीबाग के घर पर विधिवत छापामारी किया गया। छापेमारी के क्रम में पवन टुटी घर से फिरार मिला, तदोपरांत विधिवत् उसके घर का तलाशी लिया गया। तलाशी के कम में पवन टुट्टी के घर से 05 प्लास्टिक के बोरियों में भरकर रखा 63.5 कि०ग्राम खड़ा डोडा बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया है। इस प्रकार दोनों घर से कुल 2 क्विंटल 39 किलोग्राम खड़ा डोडा एवं 66.9 कि०ग्राम डोडा चूर्ण (3 क्विंटल 6 कि०ग्रा० डोडा) तथा 01 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। जांच के कम में पता चला कि संतोष कुमार पूर्व में भी डोडा, अफीम के केस में जेल जा चुका है तथा वर्तमान समय आस-पास के क्षेत्रों से भारी मात्रा में डोडा लाकर अपने घर में डोडा का चूर्ण बनाकर तस्करी करने की तैयारी में था। उक्त बरामदगी के संदर्भ में चौपारण थाना काण्ड सं0-187/24 दिनांक 01.06.2024 धारा- 17(c)/18(c)/20(b)(ii) (c) NDPS Act के अंतर्गत दर्ज कर आरोपियों पर अग्रतर कार्रवाई की  जा रही है ।

मौके पर छापेमारी दल में डीएसपी सुरजीत कुमार,थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह,पुअनि नीलेश रंजन,मनोज कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments