इटखोरी (चतरा) : इटखोरी थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत के बड़वाही गांव के सतीश यादव की 22 वर्षीय पत्नी खुशबू देवी की बुधवार सुबह संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना के बाद इसकी सूचना इटखोरी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस उक्त महिला के शव को मृतका के परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। घटना की जानकारी के बाद मृतका खुशबू के पिता गोरिया करमा क्षेत्र के बीच किला गांव के निवासी राजकुमार यादव ने इटखोरी थाना में अपनी बेटी की मौत से संबंधित दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। राजकुमार यादव द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मेरी बेटी के ससुराल वाले बराबर उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट करते थे। जिस मारपीट की घटना में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने इटखोरी थाना कांड संख्या 62/ 24 धारा 304 बी व 34 के तहत मृतका के पति सतीश यादव, सास और ससुर समेत घर के अन्य कुल छह परिवारों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर ली है।
0 Comments