Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग के विष्णुगढ़ अलकोपी के जंगल में एक अज्ञात शव बरामद किया गया

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के अलकोपी जंगल में बरगद के पेड़ से एक शव लटका हुआ था, बताया जाता है कि गुरुवार सुबह गांव के कुछ बच्चे एवं महिलाओं ने जंगल बकरी चराने के लिए गए हुए थे और एकाएक बरगद के पेड़ से झूलता हुआ एक युवक का शव को देखा गया जिससे सभी भयभीत होकर भागने लगे कुछ लोगों ने दबे जुबान में इसकी चर्चा की तो पुलिस को भनक लगी और पुलिस स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच के लिए शव को अपने कब्जे में ले लिया शव को देखने से पता चलता है कि किसी अन्य जगहों का यह व्यक्ति है लगभग 20 से 25 साल के उम्र का यह लास है काले कलर का ट्राउजर पहने हुए हैं और उसके बदन का सादा शर्ट बरगद के पेड़ के नीचे और प्लास्टिक का चप्पल फेंका हुआ था शव साड़ी के पट्टी से ऊपर में पेड़ पर लटका हुआ था शव में कई जगह चोट के निशान भी थे और चेहरे तथा माथा जला हुआ सा दिख रहा था अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है । मामले में जाॅच के बाद ही पता चल पाएगा की घनघोर जंगल में इस घटना को किसने अनजाम दिया यह हत्या है आ आत्महत्या फिलहाल शव को बिष्णुगढ़  पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण हेतु हजारीबाग भेजा गया है ।

Post a Comment

0 Comments