Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर आईलेक्स का जागरूकता रैली, बच्चो ने नशे से दूर रहने का किया अपील

नशा एक दीमक है जो पूरे परिवार को चाट कर रख देता है : एसडीपीओ सह एएसपी

बरही । जो करेगा नशे से प्यार, उसका उजड़ेगा घर संसार नशा छोड़ो, विकास से नाता जोड़ो आदि नारे आईलेक्स के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर बरही में जागरूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया. इस दौरान नन्हे मुन्हें बच्चो ने अपने हाथो में नशे के खिलाफ स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर लोगों को नशा से दूर रहने की अपील की जा रही थी. रैली बरही थाना परिसर से निकलकर बरही के चारो रोड का भ्रमण किया. इस दौरान बरही थाना के कई सब इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे. जिसका शुभारंभ एसडीपीओ सह एएसपी सुरजीत कुमार और इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार और आईलेक्स के निदेशक शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान बच्चो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगो को नशे के दुरुपयोग और परिणाम को दिखाने का काम किया. एसडीपीओ ने आईलेक्स की इस पहल की तारीफ करते हुए लोगो से नशा से दूर रहने की सलाह दिया. नशा ने कभी भी भला नही अपितु घर बर्बाद किया है, यह एक दीमक है जो पूरे परिवार को चाट कर खा जाता है. इंस्पेक्टर श्री कुमार ने भी नशा के खिलाफ जागरूकता लाने और शराब बंदी  को पूर्ण सफल करने की बात कही.

उन्होंने युवाओं ने नशा के बढ़ते लत के लेकर चिंता जताई और अभिभावकों को सख्त और जागरूक रहने की बात कही. उन्होंने नशे के विभिन्न माध्यम तंबाकू, चरस, स्मैक, अफ़ीम आदि की लतों से दूर रहने की अपील किया. निदेशक श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाको में तंबाकू, हड़िया, मदिरा आदि का सेवन एक  परंपरा सी नजर आती है. छोटे उम्र के लोग भी इसके गिरफ्त में देखे जाते हैं. नशा के कारण घर परिवार तक बेचने से गुरेज नहीं करते है. जिसका नतीजा कम समय में लोग काल के गाल में समा रहे है. उनका परिवार भूखे मरने के लिए मजबूर हो रहा है. इसे हर हाल में छोड़ने की आवश्यकता है. आईलेक्स और थाना के संयुक्त प्रयास से यह रैली निकाली गई है. जिसका एक मात्र उद्देश्य नशा के दुरुपयोग के प्रति लोगो को जागरूक करना है. जिससे लोग इससे दूर रहे और अपने परिवार को विकास की गति को आगे ले जाने में सहायक हो सके.  रैली चारो रोड भ्रमण करते हुए वापस थाना परिसर पहुंचा जहां नुक्कड़ नाटक के साथ समाप्त हुआ. रैली में बरही थाना के सब इंस्पेक्टर, जवान, आईलेक्स के शिक्षक सहजत सैकड़ो विद्यार्थी शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments