हजारीबाग : आज ज़िला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव के अध्यक्षता में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने पर बधाई दिया गया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी और भारत जोड़ो यात्रा से मिला अनुभव काम आएगा । संविधान और लोगों के हितों की रक्षा करने की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा के लिए राहुल गांधी को ऑल द बेस्ट.''राहुल गांधी को यह जिम्मेदारी मिलने पर ‘18वीं लोकसभा में लोकसभा सही मायनों में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगी. राहुल गांधी उनकी आवाज बन रहे हैं.’’ विश्वास है कि एक नेता जिन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक और मणिपुर से महाराष्ट्र तक पूरे देश का दौरा किया है, वह लोगों विशेषकर हाशिए पर रहने वाले और गरीबों की आवाज उठाएंगे । इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनने पर बधाई देते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के अपने शाश्वत सिद्धांतों को कायम रखते हुए लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.। इस अवसर पर मिथिलेश दुबे ने विपक्ष के नेता बनने पर राहुल गांधी को बधाई और शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर प्रदेश सचिव अवधेश सिंह,जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, राजू चौरसिया,सजिद हुसैन,सुनील अग्रवाल, मनिषा टोप्पो, बाबर अंसारी, रघु जायसवाल, दिलीप कुमार रवि, सदरूल होदा, परवेज अहमद, अफरोज आलम, अनिल कुमार भुईंया, मुस्ताक अंसारी, अमृतेष रंजन, चन्द्र शेखर आजाद, विजय कुमार सिंह, शुभम शर्मा, अशोक कुमार,अजित कुमार, मो. रब्बानी, माशूक अंसारी, महेश राम आदि उपस्थित थे।
0 Comments