विष्णुगढ़। पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सबसे अहम जिम्मेदारी ही यही है की वह अपने लेखन से स्थानीय जन समस्याओं को उजागर करे। लेकिन वर्तमान समय में चौथे स्तंभ की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगता नजर आ रहा है। पत्रकारों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करने पर आए दिन मिलती हैं धमकियां। इसी क्रम में विष्णुगढ़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष (पत्रकार) संतोष शर्मा को फोन पर बिजली कर्मी उमेश राम द्वारा धमकी दी गई कि आपके ऊपर केस दर्ज करवाएंगे। मामला बिजली की समस्याओं और उमेश राम के द्वारा उपभोक्ताओं के साथ किए जा रहे अनुचित रवैये को लेकर था जिसके संबंध में जन समस्या के रूप में पत्रकार ने अपने लेखन में जगह दी। तत्पश्चात उक्त अधिकारी दूरभाष के माध्यम से धमकी देते हुए कहने लगा कि हम एक महीने से अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं, वहां से लौट आने के बाद तुम्हारे विरुद्ध केस दर्ज करवाएंगे। जबकि 6 जून 2024 की सुबह दस से ग्यारह के बीच में विष्णुगढ़ के कसेरा मुहल्ला से बोलियागंज होते हुए बाइक पर गुजरते हुए उक्त अधिकारी को देखा गया है। वहीं सरकारी बिजली मिस्त्री मो० अब्बास से पूछे जाने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में उमेश राम बीमार नहीं है और ना ही विभाग से कोई छुट्टी लिया है। वह प्रतिदिन ड्यूटी पर आ रहा है। शनिवार को अखबार में ग्रामीणों का फोन नहीं उठाने की और बिजली उपभोक्ताओं पर खरी-खोटी सुनाने की उमेश राम की खबर प्रकाशित की गई थी जिसके विरोध में उक्त व्यक्ति ने पत्रकार को धमकी दी।
0 Comments