Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिवंगत पत्रकार डी मुन्ना के वृद्ध पिता की हृदयघात से हुई मौत, परिजनों पर टुटा दुखों का पहाड



Hazaribagh : (चौपारण): प्रखंड के दिवंगत पत्रकार डी मुन्ना के पिताजी दशरथ प्रसाद का हुआ निधन,उन्होंने 78 वर्ष की उम्र में बीती रात्रि हृदयाघात से अंतिम सांस ली। बता दें कि जवान बेटे के खोने के गम और पारिवारिक दायित्वों,जवाबदेही निभाने में कमी के कारण एक वृद्ध पिता का हुआ जीवन से परित्याग। पत्रकार डी मुन्ना के जाने के तीन माह के भीतर ही पिता का हुआ निधन जिससे पूरा परिवार घोर संकट में आ गया है। कोई पुरुष सदस्य परिवार में नहीं,दो पोते हैं,जो छोटे हैं। 

अंतिम यात्रा में जुटे कई राजनीतिक,सामाजिक एवं पत्रकार गण

चतरा मोड में बीते चार दशक पूर्व चाय की दुकान चलाकर ईमानदारी से जीवन यापन करने वाले दशरथ प्रसाद के निधन पर विधायक उमाशंकर अकेला ,पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ,जिप सदस्य रविशंकर अकेला,समाजसेवी भुनेश्वर यादव,समाजसेवी राजेश सहाय,प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा,बीस सूत्री अध्यक्ष नंदू यादव,बैजू गहलौत सहित कई राजनीतिक सामाजिक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments