Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा युवा मोर्चा के अविनाश आर्या चंद्रवंशी की अनूठी पहल, गरीब तबके के कई जोड़ों की कराने जा रहे शादी, रोजगार भी देंगे

हजारीबाग : चौपारण प्रखण्ड स्थित वन विश्राम गृह में उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय प्रभारी सह सामाजसेवी अविनाश आर्या चंद्रवंशी चतरा मोड़ स्थित फॉरेस्ट ऑफिस परिसर में  दिन शनिवार को महालक्खी चेरिटेबल ट्रस्ट चौपारण प्रखंड के करमा के संस्थापक अभिनाश आर्य चंद्रवंशी ने प्रेस वार्ता कर बताया की चौपारण प्रखण्ड के जरूरतमंदों को शादी के लिए आमंत्रण किया है और 17 जुलाई 2024 को शादी समारोह का आयोजन करेंगे, जिसमे शादी के जोड़ो को  घर गृहस्ती का जरूरी सामान भेट किया जायेगा साथ ही यदि दूल्हा बेरोजगार है तो उसे रोजगार मुहैया कराया जायेगा और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और परिसर में मनोरंजन का भी खासा इंतजाम किया जायेगा। और कई  कलाकारों का एक जत्था यहां गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। कुल मिलाकर हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के लोग इस आयोजन को लेकर खासे उत्सुक नजर आ रहे हैं। शहर में अपनी तरह का यह पहला आयोजन है।




महालक्खि चेरिटेबल ट्रस्ट एंड टीम पिछले एक साल से इस आयोजन की तैयारी कर रहा था। सबसे पहला काम जरूरतमंद जोड़ों की तलाश करना था जिनकी शादी तो तय हो चुकी लेकिन आर्थिक संकोच के चलते विवाह नहीं कर पा रहे थे। खासी मशक्कत से ऐसे जरूरतमंद जोड़ों की तलाश की जा रही है। इसके बाद अविनाश आर्या ने जिस भावना और उमंग से सामूहिक विवाह कराने की सोच रखी, वह वाकई काबिले-तारीफ है।

शादी में दिए जाने वाले भेट 

० अलमीरा 

० बर्तन सेट 

० पलंग 

० नकद राशि

अविनाश आर्या ने बताया की चौपारण में रोजगार मेला एवम् स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है साथ ही साथ शादी के रजिस्ट्रेशन करा सकते है ।

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी 9 जून को लेंगे पीएम पद की शपथ... समारोह की टाइमिंग, जगह, मेहमान से लेकर सिक्योरिटी तक, जानें सबकुछ

शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए इस नम्बर पर संपर्क करें...

  • 9060610777
  • 7004141342
  • 8294975482


Post a Comment

0 Comments