खेल मनुष्य के जीवन का ज़रूरी हिस्सा है, खेलें और जीवन को सफल बनावे : मनोज यादव
चौपारण : बिगहा में बुधवार रात्रि से चार दिवसीय लड्डू गोपाल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक ने शुभारंभ किया। श्री यादव बैटिंग व जीप सदस्य राकेश रंजन ने बॉलिंग कर खिलाडियों के मनोबल बढ़ाया। अतिथियो ने खिलाड़ियों के बीच पहुँच उन्हें खेल भावना से खेलने को कहा।
मौके पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव को बुके और माला पहनाकर प्रतियोगिता में स्वागत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का ज़रूरी हिस्सा है, इसलिए खेलें और जीवन की सही सफलता पाएं। भव्य आयोजन कर लिए पूर्व विधायक आयोजको को बधाई दिया। टूर्नामेंट का आयोजन लड्डू गोपाल टेंट हाउस एवं एके साउंड एंड लाइट चक्रसार द्वारा आयोजित की जा रही है। जिसमें जिएनजी फार्मा महराजगंज, उर्मिला इंटरप्राइजेज, चौपारण सहित कई स्पॉन्सर हैं।
टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि चार दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है जिसके पहले दिन 8 टीमों के बीच मैच खेला गया। पहला मैच परसावां बनाम वृंदावन में वृंदावन जीता,दूसरा मैच दादपुर बनाम सैफी इलेवन में सैफी इलेवन ने मैच पर कब्जा जमाया। वहीं तीसरा मैच चौपारण और कोयली कला के बीच हुआ। जिसमें चयकला की टीम जीती। चौथा मैच चयकला और जामुनचक के बीच खेला गया। जिसमें चयकला की टीम जीती। मौके पर जीप सदस्य राकेश रंजन, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, मुखीया प्रतिनिधि बिनोद सिंह,धीरू सिन्हा,शेखर सिन्हा ,सकलदेव सिंह, सुजीत सिन्हा सहित अन्य हज़ारों लोग उपस्तिथ थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में राहुल राणा अशोक सिंह,सत्यम सिंह, योगेश सिंह,प्रियांशु सिंह,मयंक सिन्हा,प्रणय सिन्हा, अफजल,संजीत कुमार,रोहित राणा,गंगेश गुप्ता,आनुप,बिट्टू,अंकित सिंह,अमन सिंह सहित अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
0 Comments