विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के रमुआ के बाजारटांड़ में स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर बेख़ौफ़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है,कि गर्मी की छुट्टी के बाद आज 18 जून 2024 को जब विद्यालय खुला तो प्रातः करीब 06:45 विद्यालय प्राचार्य समेत अन्य सहयोगी शिक्षकों पहुँचे तो पाया कि कार्यालय के दोनों दरवाजो के ताले गायब थे। कार्यालय के अंदर दाखिल होने पर पाया कि सभी अलमारी खुले थे,बैट्री इनवर्टर सेट,साउंड बॉक्स,माइक,सीसीटीवी के मॉनिटर समेत पूरे सेटअप,दीवाल घड़ी,वाल फैन,विद्यालय के आवश्यक कागजात,रजिस्टर,वाउचर इत्यादि समेत सामानों की चोरी कर ली गई।
उपरोक्त घटना की जानकारी विद्यालय प्राचार्य सुनील कुमार ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी घटना की सूचना पाकर ए एस आई सगेंन मुर्मू अपने दल बल के साथ परियोजना बालिका उच्च विद्यालय पहुँचे और मामले की छानबीन में जुट गई।विद्यालय प्राचार्य ने इसकी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि इस कुकृत्य में शामिल लोगों को कानून के अनुसार सजा जरूर मिलनी चाहिए।
0 Comments