दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद 543 सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं। बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत से काफी दूर रही। इस बीच पीएम मोदी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विदेशों से भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने इस संबंध में एक लेख प्रकाशित किया है। ग्लोबल टाइम्स ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने गठबंधन के बावजूद पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल नहीं हो सकी। यही वजह है कि प्रधानमंत्री के लिए आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने में मुश्किलें पैदा होंगी। वे राष्ट्रवाद का कार्ड खेल सकते हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि उम्मीद है कि चीन-भारत संबंधों में भी ज्यादा सुधार होने की संभावना नहीं है। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन की जीत पर ग्लोबल टाइम्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है और तीसरी बार जीत का दावा किया है।
0 Comments