गढ़वा: पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को ब्राउन शुगर को लेकर गुप्त सूचना मिली थी कि सासाराम (बिहार) से ब्राउन शुगर खरीद कर गढ़वा में बिक्री किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा भरठीया-महुपी रोड़ पर चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के क्रम में मंगलवार को दोपहर करीब 3:45 बजे महुपी की ओर से आने वाले रास्ते से एक स्विफ्ट कार आता दिखा। जो पुलिस को देखकर भागने का असफल प्रयास किया। उक्त कार को पुलिस ने पकड़ा, जिसमें तीन लोग सवार थे। जिनकी तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 120 ग्राम पाया गया। बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 24 लाख रुपए है। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी पुलिस ने जब्त किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अविनाश कुमार चंद्रवंशी (24), शत्रुध्न कुमार चौहान उर्फ छोटी कुमार (25) और पिंटू कुमार चौहान (27) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग कई महीनों से यह काम कर रहे थे। पिंटू चौहान और शत्रुघ्न चौहान के विरुद्ध पूर्व से भी कई कांड दर्ज हैं। ये लोग गढ़वा के अलावा गुमला, पलामू और लातेहार में भी ब्राउन शुगर की तस्करी करते हैं।
0 Comments