Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग के चौपारण थाना प्रभारी दीपक सिंह के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई, मंगलवार रात्रि को किया गया अवैध शराब जब्त

चौपारण / हजारीबाग:  थाना प्रभारी दीपक सिंह के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई मंगलवार रात्रि को किया गया थाना प्रभारी हर दिन अवैध कार्यों पर अंकुश लगाते हुए तस्करो,एवं माफियाओं का जीना मुहाल कर दिया है चारों तरफ हड़कंप की स्थिति बनी हुई वहीं दूसरी और चौपारण के क्षेत्र के आम नागरिकों में खुशी का माहौल है हर तरफ दीपक सिंह का नाम लिया जा रहा है, फिल्मी स्टाइल में अवैध शराब को बिहार भेजा जा रहा था, लेकिन थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में तस्करो  का एक भी प्लान कामयाब नहीं हो पा रहा है, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को रात्री में गुप्त सूचना मिली की बरही जीटी रोड की तरफ से चौपारण होते हुए बिहार की ओर एक बोलेरो वाहन संख्या BR52-5523 जा रही है जिस पर अवैध रुप से अंग्रेजी शराब लोड कर तस्करी करने के लिए बिहार जे जाया जा रहा है। इस सूचना पर चोरदाहा चेक पोस्ट पर वैरिकेटिंग लगाकर बरही की ओर से आने वाली सभी वाहनों का चेकिंग करना प्रारंभ किया।

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग के चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई संपन्न

इसी बीच समय करीब 3:00 बजे सुबह बोलेरो वाहन सं०- BR52-5523 आते हुआ दिखाई दिया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रुकने का ईशारा किया गया परन्तु बोलेरो वाहन के चालक अपनी गाडी को चेक पोस्ट के पास रोककर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के द्वारा खदेड कर पकड लिया गया। पकडाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम मनोरंजन पे०शिवालक यादव सा0- हह्वनपुरा थाना रहोई जिला- नालंदा (बिहार) बताया। तत्पश्चात पकडाये व्यक्ति से पुछताछ कर गाडी का तलाशी लेने पर गाडी के उपर बनाये बॉक्स में छिपाकर रखा अलग-अलग कम्पनी का अंग्रेजी शराब कुल- 16 पेटी जिसमें 384 पीस बरामद किया गया। इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं0-217/24 दिनांक 26/06/24 धारा 270/272/273/414/34 भा0द0वि0 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मौके पर छापेमारी दल में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, कोई पुअनि निलेश कुमार रंजन,पुअनि बिंदेश्वर महतो, एवं शस्त्र बल के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने धनवार समेत चौपारण में दो ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन


Post a Comment

0 Comments