Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हूल दिवस के अवसर पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पीडब्ल्यूडी चौक अवस्थित सिद्धू कान्हु की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

हजारीबाग : 30 जून हूल दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह ने पीडब्ल्यूडी चौक अवस्थित सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को याद किया। इस दौरान अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह एवं प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे मौजूद रहे।उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समाज,सभ्यता और अस्मिता के अस्तित्व की लड़ाई को लेकर सिद्धू कान्हु चांद भैरव के योगदानों को हमेशा याद रखा जाएगा। 30 जून 1855 को मौजूदा साहेबगंज ज़िले के भोगनाडीह गांव में वीर सिदो-कान्हो और चांद-भैरव के नेतृत्व में 400 गांवों के लगभग 50000 लोगों ने उन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जंग का बिगुल फूंका था। उनके कुर्बानों को नमन कर हम आज हूल दिवस मनाते है।


Post a Comment

0 Comments