टंडवा थाना को दिया आवेदन,की शिकायत दर्ज!
टंडवा: (चतरा) आम्रपाली कोल परियोजना के पी.ओ. कार्यालय समीप एस.के.सामन्ता कंपनी अपने रहने की व सामग्री रखने का स्टॉक आड़ बनाने के क्रम में ग्राम-होन्हे के रैयत लीलावती देवी द्वारा बनाया हुआ मकान को कंपनी के गुर्गे ने किया ध्वस्त।
रैयत ने बताया कि केवला भूमि है,जो ध्वस्त के समय रोके जाने पर कंपनी के उदंड अधिकारियों ने किया अभद्र व्यवहार, एस.के. सामन्ता कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ रैयत लीलावती देवी ने जाँच पड़ताल कर कानूनी करवाई के लिए टंडवा थाना में दिया शिकायत पत्र तथा मुआवजा की माँग हेतु टंडवा अंचल कार्यालय में लगाया है गुहार।
बताया जाता है कि एस.के. सामन्ता कंपनी लगभग 11 सौ करोड़ रुपये से कोल वासरी के साथ कन्वेयर बेल्ट की कार्य करने के स्टॉक आड़ व कर्मियों,मजदूरों को रहने का स्थान बनाया जा रहा है।
0 Comments