हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पीएन सिंह की 82 वीं जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने किया । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सह प्रखर समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा कि बाबु पीएन सिंह जी अजीवन कांग्रेसी रहे । वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य तथा 1985 से 1987 तक सयुंक्त बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव और 1987 से 1990 तक लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे । कार्यकारिणी के सदस्य रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार से झारखंड अलग होने पर वे रियाडा के चेयरमैन तथा 1999 से 2004 तक झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रहे ।
मैके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार, अशोक देव, मिथिलेश दुबे, अजय गुप्ता, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, साजिद अली खान, दिलीप कुमार रवि, रघु जायसवाल, सदरूल होद्दा, माशूक अंसारी, अफताब आलम, बाबर अंसारी, कौशल कुमार सिंह, अमृतेष रंजन, अनिल भुईया, मुस्ताक अंसारी,अर्जुन सिंह, मो. मोइनुद्दीन, दिनेश यादव, सुजीत सिंह, जावेद इकबाल, विनय सिंह के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।
0 Comments