Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग के चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई संपन्न

चौपारण : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में जेएमएसएसपीएम (विटामिन चक्र) एवं आईडीसीएफ डायरिया नियंत्रण) कार्यक्रम ( विषय पर प्रखण्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति का बैठक किया कार्यक्रम डॉ० ने विस्तृत जानकारी दिया । चिकित्सा पदाधिकारी ने बैठक कर जानकारी  के द्वारा दी गई वहीं बैठक का माह) 27 जुन से 27 जुलाई अध्यक्षता उपप्रमुख प्रीति संचालन जगेश्वर शर्मा प्रखंड तक चलेगी जिसमें 09 माह से कार्यक्रम प्रबंधक चौपारण द्वारा 05 वर्ष तक के कुल 26650 बच्चो को नियमित भुनेश्वर गोप प्रभारी जेएमएसएसपीएम (झारखंड टीकाकरण सत्र में ए एन एम पदाधिकारी चौपारण मातृत्व शिशु स्वास्थ्य पोषण द्वारा विटामिन ए पिलायी जायेगी।

विटामिन ए बच्चों को बैठक में मुख्य रूप से आँखों की बीमारी रतौंधी एवं उपप्रमुख प्रीति कुमारी, शारीरिक विकास एवं स्वास्थ्य प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत  कांग्रेस नेता सह  स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि रेवाली पासवान,आईडीसीएफ  डॉ भूनेश्वर गोप, (सधन डायरिया नियंत्रण डॉ० योगेन्द्र सिंह, डॉ०अमित त्रिपाठी, राकेश रंजन बीईईओ, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद कुमार सिंह, जिसमें डायरिया नियंत्रण में आशा कुमारी महिला समुदाय स्तर पर जागरुकता पर्यवेक्षिका, जगेश्वर शर्मा  बीपीएम, सभी ए०एन०एम  तथा  एम०पी०डब्लु०  तथा जिंक स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments