चौपारण (हजारीबाग): थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में चौपारण पुलिस लगातार गौ तस्करी पर कार्रवाई कर रही है।बीती रात्री भी गौ पशुधन लदा पिकअप पकड़ा गया।इस संबंध में बताया गया कि गुप्त सूचना मिली कि नवादा (बिहार) की तरफ से पिकअप वाहन BR26GA-6894 पर अवैध रुप से क्रूरता पूर्वक मवेशी लोड़ कर तस्करी करने के लिये भगहर भण्डार के रास्ते चौपारण होते हुए बंगाल ले जाया जा रहा है। इस सूचना को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु रात्री गश्ती के पदाधिकारी के साथ ग्राम भगहर के लिये प्रस्थान किया। जैसे ही कठम्बा मोड़ के पास पहुंचा कि उक्त पिकअप आते हुए दिखाई दिया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रुकने का ईशारा किया परन्तु पिकअप चालक अपनी गाडी को कठम्बा मोड़ के पास रोककर गाडी से चालक उतरकर जंगल की ओर भाग गया। तत्पश्चात पकडे गए। पिकअप का विधिवत तलाशी लिया तलाशी के क्रम में पिकअप गाड़ी के अन्दर क्रूरता पूर्वक चार (04) गाय एवं तीन (03) गाय का बच्चा जिसमें से दो (02) गाय का बच्चा मृत पाया गया, जिसे विधिवत जप्त करते हुए चौपारण थाना कांड सं0-190/24 धारा- 414/429/34 भादवि एवं 11(i) (d) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम दर्ज कर संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी किया जा रहा है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह,सअनि सचिदानंद राय एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
0 Comments