विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के इंटर कॉलेज में भुताही मुरगांव और चलांगा समुदाय में छालांग परियोजना के तहत पिरामल फोडेसन एवं जन जागरण केन्द्र हजारीबाग के द्वारा गर्मी की छुट्टी में खेल मेला का आयोजन किया गया। खेल मेला जनजागरण फील्ड ऑर्डिनेटर राहुल राज , धीरज सोनी तथा वॉलिंटियर सूरज कुमार के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मेले में विभिन्न प्रकार के खेल कराई गई जिनमें से बायल्डिंग बिल्डोजर , ट्रेजर हंट , कबड्डी , डॉज बॉल, मूव और स्टॉप जैसे खेल करवाया गया। साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया इनमें से राहुल कुमार, सिमरन कुमारी, आरव राज, परी कुमारी, विवेक कुमार और सनी कुमार आदि लोग हैं।।
0 Comments