Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूपीएससी परीक्षा में सफलता के बाद गांव पहुंचते ही मोनिका पटेल को लोगों ने किया भव्य स्वागत


विष्णुगढ़।  यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत चानो निवासी चंद्रनाथ भाई पटेल के पुत्री मोनिका पटेल विष्णुगढ़ पहुंचते हैं लोगों ने भव्य स्वागत किये जगह-जगह मिठाई बांटे एवं पटाखा छोड़कर खुशी का इजहार किया कार्यक्रम का शुभारंभ बनासो स्थित मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद लेदी मोड स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल पिनेकल इगनाइटेड माइंड्स स्कूल चानो के बच्चों के साथ पहुंचकर अपनी संघर्ष की कहानी साझा किया उसके बाद  तेतरिया मोड चानो प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।उसके बाद चानो स्थित झारखंड आंदोलनकारी मांडू विधानसभा के पूर्व विधायक गिरिडीह सांसद रह चुके टेकलाल महतो के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। मौके पर उप प्रमुख सरयू साव राजेंद्र मंडल राजू श्रीवास्तव सुनील अकेला मुनीलाल महतो धनेश्वर महतो थानेश्वर महतो हरिलाल महतो चानो पंचायत समिति सदस्य खेमिया देवी परमेश्वर महतो गोविंद महतो टीपू लाल महतो हेमलाल महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments