हज़ारीबाग : राज्य में निषिद्ध मादक पदार्थों के विरूद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग, हजारीबाग के पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज 21 जून को जिला समाज कल्याण सभागार में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन इन्दु प्रभा खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा किया गया।
इसे भी पढ़ें : Big Breaking : इंदौर के खंडवा में लगा भूकंप का झटका
कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों को राज्य स्तर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड / पंचायत/ग्राम/आँगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम हेतु निदेशित किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा नशापान के कारण एवं दुष्प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने नशापान को एक सामाजिक अभिशाप बताते हुए इसके उन्नमुलन हेतु जन-जन तक जागरूकता अभियान के माध्यम से संदेश पहुंचाने का निदेश दिया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक, Xiss-Unicef, हजारीबाग के राजनन्दनी के द्वारा कार्यशाला में राज्यव्यापी अभियान के तहत विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जानेवाले गतिविधियों से संबंधित प्रस्तुतिकरण की गई।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका सहित जिला समाज कल्याण कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments