Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्रामीणों ने केंदू पत्ता लदा पिकअप वैन को पकड़ कर वन विभाग को सौंपा, विभाग ने छोड़ा

ग्रामीणों का आरोप - मोटी रकम लेकर मामले को किया रफा दफा

चतरा:  वन विभाग द्वारा केंदू पत्ता लदा पिकअप वैन को पकड़ कर छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया हैं. इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं. सदर प्रखंड के डहुरी जंगल के तुरी गांव में सोमवार की रात ग्रामीणों ने अवैध केंदू पत्ता लदा पिकअप वैन पकड़ा. इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया. सूचना पाकर वनरक्षी रूपलाल यादव व अन्य वहां पहुंचे और वाहन को पकड़ कर चतरा ले आया. इसके बाद छोड़ दिया गया. जिससे ग्रामीण नाराज हैं. बताया कि वनरक्षी ने मोटी रकम लेकर मामले को रफा दफा किया हैं. बताया कि डहुरी जंगल का टेंडर नहीं हुआ हैं, इसके बावजूद डहुरी जंगल से केंदू पत्ता की खरीदारी कर रात में पिकअप वैन से ले जाया जा रहा था. जिसे ग्रामीण पकड़ कर वन विभाग को सौंपा, लेकिन वन विभाग ने छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि केंदू पत्ता ले जाने का चालान (टीपी) सिमरिया के तपसा का था, लेकिन पत्ता की खरीदारी डहुरी जंगल से की गई है. इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्यभूषण कुमार ने कहा कि वाहन में टीपी के आधार पर केंदू पत्ता लदा पिकअप वैन को छोड़ा गया हैं. मामले की जांच की जा रही है.


Post a Comment

0 Comments