हज़ारीबाग : प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार आज को संध्या को आन्नदा चौक पर NEET-UG 2024 परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव के अध्यक्षता में किया गया है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा की कांग्रेस पार्टी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अविलंब इस्तीफा की मांग कांग्रेस ने की है. नीट की परीक्षा रद्द करनी चाहिए. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परीक्षा पर चर्चा करते रहते हैं पर पेपर लीक पर कुछ नहीं बोलते हैं । भाजपा की तरफ से बार-बार यह दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवा दिया. ऐसे में कांग्रेस का सवाल है कि युद्ध रुकवा देने वाले पीएम पेपर लीक क्यों नहीं रुकवा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ. इसी घोटाले को पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पूरे देश में फैला रही है. पेपर लीक का सबसे बड़ा कारण है बीजेपी ने पूरे सिस्टम को कैप्चर कर रखा है, इसलिए इसके तार भाजपा शासित राज्यों से जुड़े हुए हैं. जब तक पूरा सिस्टम दुरूस्त नहीं होगा तब तक पेपर लीक चलता रहेगा।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा पूर्व अध्यक्ष अवधेश सिंह, प्रदेश सचिव बिनोद सिंह जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, रेणु देवी, युवा अध्यक्ष प्रकाश यादव महिला अध्यक्ष बेबी देवी , साजिद अली खान, रघु जायसवाल, दिलीप कुमार रवि, जावेद इकबाल, कजरु साव, अनिल कुमार भुईंया, कृष्णा किशोर प्रसाद, परवेज अहमद,उदय पांडेय,मुकेश पासवान, सदरूल होदा, गुलाम शाबिर उर्फ बबलू, नौशाद आलम, शुभम शर्मा, विजय कुमार सिंह, मुस्ताक अंसारी, सैयद अशरफ अली, भैया असीम कुमार, जुबैर खान, दिनेश यादव,अमृतेश रंजन के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।
0 Comments