Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हुई मौत, परिजनो में छाया मातम।

चौपारण (हजारीबाग): शुक्रवार को महूदी मोड़ सरदारपुर के समीप सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल गए थे। दोनों घायलों को सामुदायिक अस्पताल चौपारण में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया था,जिसमें एक व्यक्ति की मौत रास्ते में ही हो गई ,दोनों युवक बसरिया पंचायत के गुरुवारा गांव के शीतल भुईयां पिता बालदेव भुईयां, बिक्रम भुईयां पिता सुरेंद्र भुइयां के रूप में किया गया,परिजनों ने बताया की सूरजपुरा गांव से अपने रिश्तेदार के यहां दोनों बाइक से अपने घर आ रहे थे,उसी बिच अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए थे। जिसके बाद हजारीबाग जाने के क्रम रास्ते में ही शीतल भुइयाँ की मौत हो गयी।पता चला कि शीतल भुइयाँ का पिछले 22 अप्रैल को ही इटखोरी प्रेमनगर निवासी जीतन भुइयाँ की पुत्री करिश्मा के साथ विवाह हुई थी।

मृतक की फाइल फोटो 

हजारीबाग से शव का पोस्टमार्टम होकर आते ही गांव में पसरा सन्नाटा: 

शव गांव आते ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।वहीं शव को गांव के ही मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया  वही पत्नी करिश्मा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।

Post a Comment

0 Comments