चौपारण : चौपारण प्रखण्ड के जीटी रोड में चौरदहा चेक पोस्ट पर रविवार को अपराह्ण 13.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि ट्रक सं०- JH02U-4425 एवं ट्रक सं० JH02AK-7297 पर अवैध रुप से स्कैंप लोड कर तस्करी के लिए गया बिहार से लेकर चौपारण होते हुए तिलैया कोडमा ले जाया जा रहा है। ईस सूचना के संर्दभ में चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरदाहा चेक पोस्ट पर बैरिकेटिंग लगा कर बारचटटी बिहार कि ओर से आने वाली सभी वाहनो का चेंकिंग करना प्रारंभ किया। समय करीब 14:15 बजे उक्त दोनो ट्रक आते हुए दिखाई दिया जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का ईशारा किया गया परंतु ट्रक चालक बैरिकेट को तोड़ते हुए भागने का प्रयास करने लगे जिसे पीछा कर कुछ दूरी पर दोनों ट्रक एवं ट्रक चालक को खदेड़कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनों ट्रक विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के कम उक्त दोने ट्रको पर स्क्रैप (लोहा, टीना, का कबाड) लदा पाया गया इस संबंध में दोनो ट्रक चालको से कागजात का मांग किया गया परन्तु किसी ने कोई भी कागजात प्रस्तुत नही किया गया। तत्पश्चात ट्रक सं०-JH02U-4425 एवं ट्रक सं० JH02AK-7297 तथा दोनो ट्रको पर लदा स्कैप को विधिवत जप्त करते हुए चौपारण थाना सं0-189/24 दिनांक-09.06.2024 धारा-379/313/414/34 भा० ८० वि० दर्ज करते हुए चालक (1) साकेत कुमार उम्र 40 वर्ष पिता बुलेश्वर यादव सा० लिलैया बश्ती थाना तिलैया जिला कोडरमा (2) श्रवण कुमार राम उम्र 46 वर्ष पिता स्व० जगदीश राम सा० झुमरी तिलैया थाना तिलैया जिला कोडरमा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एवं अन्य के विरुद्ध अनुसंधान किया जा रहा है।बरामद वस्तुओं का विवरण
(1) ट्रक सं०-JH02U-4425 एवं इस पर लदा करीब 25 टन अवैध स्कैप (2) ट्रक सं० JH02AK-7297 एवं इस पर लदा करीब 25 टन अवैध स्क्रैप बरामद किया गया । छापेमारी दल में शामिल थे ।
1) पु०अ०नि० दीपक कुमार सिंह, थाना प्रभारी चौपारण
(2) पु०अ०नि० दिव्य प्रकाश
(3) स०अ०नि० मनोज कुमार सिंह (4) चौपारण थाना सशस्त्र बल शामिल थे ।
0 Comments