इंदौर (मध्यप्रदेश): शुक्रवार सुबह शहर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। धरती अचानक थरथराने से घरों में कंपन हुआ। इससे घरों में जब लगे पंखे और अन्य सामान हिलने लगे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 आंकी गई है। भूकम्प का केंद्र खंडवा से दस किलोमीटर दूर बताया गया है।
भूकंप के कारण घबड़ा कर लोग घरों से बाहर निकल आए। कंपन आसपास के अंचलों में भी महसूस हुआ है। भूकंप से हुई किसी प्रकार की नुकसानी की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। विदित हो कि खंडवा जिला भूकंप के प्रति संवेदनशील क्षेत्र में शामिल है।
इसे भी पढ़ें :CRIME NEWS: धनबाद में चोरों ने BCCL कर्मी के घर से की 22 लाख की चोरी
वहीं, जिले की पंधाना तहसील मुख्यालय पर स्थित भूकंप वैधशाला में लगी सिस्मोग्राफ मशीन में भूकंप का कोई झटका दर्ज नहीं हुआ है । इस पर लोगों द्वारा आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :Hazaribagh : विष्णुगढ़ नावाडीह में वज्रपात से एक युवती की हुई मौत
0 Comments