Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाल्होवार माध्यमिक (उच्च ) विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रारंभ नामांकन विद्यार्थियों की प्रवेश हेतु स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

 

विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय को झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा विष्णुगढ़ प्रखंड में चार विद्यालय जैसे गाल्होवार, मडमो, उचाघाना ,भेलवारा मध्य विद्यालयों को माध्यमिक (उच्च ) विद्यालयों में उत्क्रमण कि स्वीकृति हुई। जिससे गाल्होवार माध्यमिक उच्च विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रारंभ नामांकन प्रवेश हेतु विद्यार्थियों के बीच स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लखन महतो ,उप मुखिया इरफान अंसारी, पूर्व मुखिया डॉ० रीतलाल महतो, हरित लाल महतो, कुर्बान अंसारी, पूर्व वार्ड सदस्य राजू राम, कयूम अंसारी (सर) इत्यादि पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। 

साथ ही विद्यार्थियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रदीप राम ने बताया है कि गाल्होवार राजकीय मध्य विद्यालय को उत्क्रमण किया गया। जिससे अब से विद्यालय में 9वीं और 10वीं की कक्षाएं प्रतिपादित किया गया। सत्र 2024-25 में 9वीं कक्षा में 149 विद्यार्थियों का नामांकन किया गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल ने कहा कि गांव में कोई माध्यमिक (उच्च ) विद्यालयों नहीं रहने के कारण से उच्च शिक्षा पठन पाठन के लिए बहुत दिक्कत होती थी। जिसे अब कोई दिक्कत नहीं होगी बच्चों को कहीं दूसरे स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। इस विद्यालय को अपग्रेड कराने की मांग को लेकर पंचायत के विभिन्न जनप्रतिनिधियों को काफी सराहनीय भूमिका रही है। जिसके सहयोग से आज पूरा हो पाया। विद्यालयों को उत्क्रमण होने पर छात्राएं सहित अभिभावकों में काफी खुशी देखी गई। साथ ही सरकार से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया ।।

Post a Comment

0 Comments