Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण के दनुवा घाटी में बड़ा सड़क हादसा, आपस मे भिड़े 5 वाहन

Hazaribagh : हज़ारीबाग के चौपारण GT रोड स्तिथ हथिया बाबा घाटी में दर्दनाक दुर्घटना घटी, आपस में 5 बड़े वाहन टकरा गए जिससे दो मोटरसाइकिल चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई है। 3 लोग की मौत होने की सुचना है, संभावना व्यक्त की जा रही है इस घटना में कई लोग दबे हुए है। मृतकों एनएचएआई के एम्बुलेंस से राजकीय अस्पताल चौपारण लाया गया। घटना स्थल स्थानीय पुलिस पहुंच गई है और राहत कार्य में जुट गई है। मृतकों की पहचान अभी तक नही हो सकी है। मरने वाले में खालसा होटल का स्टाफ पाया गया है.. चौपारण पुलिस घटना अस्थल पर पहुंच चुकी है.

इसे भी पढ़ें : नीट और यूजीसी नेट परीक्षा में अनियमितता को लेकर कांग्रेस का शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन



इसे भी पढ़ें :अयोध्या राम मंदिर में अब कोई VIP नहीं ,किए गए कई बदलाव

Post a Comment

0 Comments