UP: उत्तर प्रदेश की बांसगांव लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार चुनाव जीते कमलेश पासवान को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. पासवान को यूपी में बड़े दलित चेहरे के तौर पहचाना जाता है. वे बांसगांव लोकसभा सीट से 2009 से लगातार जीत रहे हैं. उनकी मां सुभावती पासवान भी पूर्व में सांसद रह चुकी हैं. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, 47 साल के कमलेश पासवान ने बीए तक की पढ़ाई की है. पासवान ने अपनी कुल संपत्ति 36,18,30,259 रुपये बताई है. इसके अलावा अलावा एक कार भी उनके पास है. 39,05,000 रुपये कीमत के सोने के आभूषणों का जिक्र भी उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में किया है. उनके खिलाफ 7 मुकदमें भी दर्ज है .
0 Comments