चौपारण.ब्लॉक मोड़ में 200 केबी के ट्रांसफार्मर का उदघाटन विधायक उमा शंकर अकेला एवं ताजपुर मुखिया उषा देवी,पंसस इंदु देवी ने रविवार को संयुक्त रूप से किया.अकेला ने कहा क्षेत्र की जन समस्या को लेकर हमेशा तत्पर रहा हूँ.सूचना के बाद 24 घन्टे के अंदर विभाग से बात कर जनहित में टांसफार्मर उपलब्ध कराया है.मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष नंदकिशोर यादव,पंसस नरेश पाण्डेय,अभिमन्यु प्रसाद भगत,रेवाली पासवान,मनोज सिंह,महेश केसरी,शंभू सहाय,उमेश सिंह,श्रवण कुमार,अरविंद बर्नवाल,शिव सिंह,बिनोद केसरी,गुँजन सिंह,टूनु वर्णवाल,अशोक सिंह,बैजु गहलौत,मो शाहिद,विक्रम सिंह राठौर,मुकेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
0 Comments