Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बुधवार 12 जून को जयनगर-सकरी रेलखंड पर बड़ा हादसा होने से बचा


Patna : बुधवार को ट्रेन नम्बर 13225 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का लोकोमोटिव सकरी रेलवे स्टेशन के पास फेल हो गया। 13225 जयनगर से निर्धारित समय पर खुली थी लेकिन सकरी जंक्शन पर पहुंचने से ठीक पहले पूर्वी रेलवे गुमटी पर अचानक लोकोमोटिव से धुआं उठने लगा जिसे देखते ही लोकोपायलट ने ट्रेन रोक दी।


 इस बीच लोकोमोटिव के अंदर से आग की मामूली लपटें उठने लगी जिसपर लोकोपायलट द्वारा तत्काल काबू कर लिया गया और इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी गई। कई प्रयास के बावजूद लोकोमोटिव काम नहीं कर पाया, जिसके कारण एक घंटे से अधिक देरी तक ट्रेन खड़ी रही काफी मशक्कत के बाद जब ट्रेन नहीं चली तो झंझारपुर से दूसरा लोकोमोटिव लाकर ट्रेन में जोड़कर दानापुर के लिए रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments